Yuva Brahmin Sabha, Kartarpur

Welcome to Yuva Brahmin Sabha, Kartarpur We request to all Brahmins Join us and be the part of new revolution against Corrupt Politics, Reservation, Corruption and Lets Protect 'OUR TRADITIONS and BRAHMINS'

Saturday, February 26, 2011

परिवार में नैतिकता की कमी

आज के युग में तेजी से बदलते परिवेश से युवाओं में बढ़ते अनैतिक आचरण चिंता का कारण है समय रहते इस पर कानून एवं सामाजिक व्‍यवस्‍था दोनों स्‍तरों पर कार्य करते हुए रोक लगाने की आवश्‍यकता है।
पिछले दिनों देश के विभिन्‍न हिस्‍सो जर, जोरू और जमीन के नाम पर पारिवारीक चल रहे विवादों में बढ़त महसूस की गई साथ ही इसका स्‍वरूप एवं स्‍तर चिंतनीय हो गई नैतिक मूल्‍यों की परवाह किये बिना पिता ने पुत्र की तो पुत्र ने पिता या माता की हत्‍या कर दी और मां की ममता को छोड़ निर्ममता से पुत्र की हत्‍या कर दि जा रही है।
जमीन विवाद में पुत्र ने सारी हदें पार करते हुए पिता की हत्‍या से आगे शव के टूकड़े- टूकड़े कर दिए। भाई भाई को जिन्‍दा जलाया कलयुगी मां ने अवैध संबंधो में आढ़े आ रहे पुत्र का कत्‍ल कर दिया ऐसी पारिवारीक घटनाओं से देश के पारिवारीक परिवेश की चूले हिला कर रख दिया।
आज बढ़े होते बच्‍चों को आजादी चाहिए, पैसे चाहिए और अभिवावकों को उन पर अधिकार चाहिए, मर्यादा कर्तव्‍य माननीय मूल्‍यों की गिरावट हो रही है, परिवार टूट रहें हैं छोटे हो रहें हैं रिश्‍ते कमजोर हो रहें है, पारिवारीक हिंसा, अवैध संबंध बढ़ रहें हैं। इन सब का उपाय कानूनों के साथ सामाजिक संस्‍थाओं की जागरूकता से ही सुधरेगा। आईये इस ओर कदम बढ़ायें।